Saturday 4 February 2017

कुछ दिन Kuch Din Hindi Lyrics – Jubin Nautiyal | Kaabil

Kuch Din Hindi Lyrics from movie Kaabil sung by Jubin Nautiyal, lyrics penned by Manoj Muntashir, music composed by Rajesh Roshan. Starring Hrithik Roshan And
Yami Gautam.

Song Title: Kuch Din
Movie: Kaabil (2016)
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Rajesh Roshan
Music Label: T-Series

KUCH DIN HINDI LYRICS

कुछ दिन से मुझे तेरी आदत हो गयी है
कुछ दिन से मुझे तेरी आदत हो गयी है
कुछ दिन से मेरी तू ज़रुरत हो गयी है

तेरे लवों से मैं हसूं
तेरी लहरों में बहूँ
मुझको कसम लगे अगर
तेरे बिना मैं जियूं

कुछ दिन से मुझे तेरी आदत हो गयी है
कुछ दिन से मेरी तू ज़रुरत हो गयी है

तेरे लवों से मैं हसूं
तेरी लहरों में बहूँ
मुझको कसम लगे अगर
तेरे बिना मैं जियूं

तेरी हवा में ही उडूं मैं आज कल
मैं आज कल
तेरे कदम से ही चलूँ मैं आज कल
मैं आज कल
कुछ भी नहीं मुझ में मेरा
जो भी है वो है तेरा

कुछ दिन से मुझे तेरी आदत हो गयी है

अक्सर अता पता मेरा रहता नहीं
रहता नहीं
कोई निशान मेरा कही मिलता नहीं
मिलता नहीं
ढूंढा गया जब भी मुझे
तेरी गली में मिला

कुछ दिन से मुझे तेरी आदत हो गयी है
कुछ दिन से मेरी तू ज़रुरत हो गयी है

तेरे लवों से मैं हसूं
तेरी लहरों में बहूँ
मुझको कसम लगे अगर
तेरे बिना मैं जियूं

No comments:

Post a Comment

Aa Aa Bhi Ja / आ आ भी जा

Aa Aa Bhi Ja / आ आ भी जा रहेगा इश्क़ तेरा ख़ाक में मिलाके मुझे हुये हैं इब्तिदा में रंज इन्तिहा के मुझे आ आ भी जा रात ढलने लगी चाँद छुप...